अम्बिकापुर.. राज्य में चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने 9 अगस्त से यानी विश्व आदिवासी दिवस से जंगल सत्याग्रह शुरू कर दिया है..इस दौरान कांग्रेसी नेता आदिवासियों के बीच पहुँच कर आदिवासी वोट बैंक को साधने का प्रयास कर रहे है..वही आज नेता विपक्ष टीएस सिहदेव ने भी जंगल सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लिया..इस दौरान वे बिना हेलमेट के शहर से लगे एक गांव में बाईक चलाकर जाते हुए नजर आए…
दरसल कांग्रेस ने आदिवासियों के बीच जाने और उन्हें साधने के लिए जंगल सत्याग्रह की रणनीति बनाई है..और इस जंगल सत्याग्रह का आगाज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के ही दिन से ही शुरू हो गया है.. जिसमे आदिवासियों के जल जंगल जमीन जैसे मुद्दों पर आदिवासियों को किस तरह से उपेक्षित किया जा रहा है…आदिवासियों को जागरूक करने निकल रहे है..इसके साथ कांग्रेसी नेता आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में आदिवासियों के मुद्दों को लेकर चुनावी घोषणा पत्र में क्या कुछ खास हो सकता है..यह आदिवासियों को बताने का काम कर रहे…
- सरकार कर रही आदिवासियों की उपेक्षा..टीएस..
छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी बाहुल्य राज्य है..जहाँ आदिवासी वोटरों की तादाद ज्यादा है..ऐसे में प्रदेश की राजनैतिक पार्टियों का ध्यान आदिवासी समुदाय की ओर केंद्रित है..चाहे वह टिकट बंटवारे का मसला हो..या फिर चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में हो..आदिवासी सूबे की सत्ता में अहम रोल निभाते है..और यही वजह है की कांग्रेस जंगल सत्याग्रह चला रही है..इस दौरान आज नेता प्रतिपक्ष व अम्बिकापुर विधायक टीएस सिहदेव, कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ..सम्भाग मुख्यालय से सटे आदिवासी बाहुल्य गांव खैरबार पहुँचे थे..और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.. इतना ही नही उन्होंने प्रदेश सरकार पर आदिवासियों के उपेक्षा किये जाने आरोप लगाया..
- मर्सडीज छोड़ ..बुलेट से निकले टीएस..
वही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिहदेव आदिवासी बाहुल्य गांव में जाने से पहले अपने समर्थकों और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के साथ रैली की शक्ल में शहर में बगैर हेलमेट लगाए बुलेट चलाते हुए यातायात नियमो का उल्लंघन करते दिखे..नेता विपक्ष बुलेट चलाकर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर खैरबार गांव पहुँचे थे..इस दौरान ना तो उन्होंने हेलमेट लगाई और ना ही यातायात पुलिस के नुमाइंदों ने उनको यातायात नियमो के पालन करने की बात कही..
- देखे वीडियो..
https://youtu.be/71rmvwVvP-g