
बिलासपुर..छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है..एक ओर निर्वाचन आयोग चुनाव कराने को लेकर रिटर्निंग ऑफिसरों से लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा है…तो वही दूसरी ओर राजनैतिक दलों ने भी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने..अपनी कमर कस ली है..और इसी के तहत भाजपा इन दिनों “मेरा बूथ ..सबसे मजबूत”कार्यक्रम को एक मुहिम तरह आयोजित कर रहा है..
बता दे की आज राज्य के न्यायधानी के भाजपा कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री “मेरा बूथ..सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुखातिब हुए..इस कार्यक्रम में मंत्री अमर अग्रवाल,बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू समेत सैकड़ो स्थानीय भाजपाईयो ने भाग लिया..
दरसल आगामी चुनाव को देखते हुए और टिकट बंटवारे के कयाशो के बीच भाजपा एक बार फिर प्रदेश में कमल का फूल खिलाने को लेकर आतुर है..और इन्ही सब को लेकर पार्टी के आला नेता स्थानीय कार्यकर्ताओ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद स्थापित करने की मुहिम में जुटे हुए है…




