एशिया कप के फाइनल के रोमांचक मैच मे भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है . लेकिन बंग्लादेश को पटखनी देने को लिए इंडिया टीम को आखिरी गेंद तक इंतजार करना पडा दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए बंग्लादेश ने भारत को 222 रनो का एक सामान्य टारगेट दिया. पर भारत को जीत के लिए मिले 223 रनों का पीछा करते करते आखिरी गेंद तक पहुंच गई और आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर भारत ने ये लक्ष्य हासिल किया
किसका कितना योगदान
टीम इंडिया की जीत में सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 37 रन बनाए, धोनी ने भी 36 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में जडेजा ने 23 और भुवनेश्वर कुमार ने 21 रनों की अहम पारियां खेली. लेकिन अंत मे चोटिल केदार ने नाबाद 23 रन बनाकर इंडिया को जीत दिलाई. गौर करने वाली बात है कि भारत ने 7वीं बार एशिया कप पर भारतीय झंडा लहराया है. तो वहीं बांग्लादेश तीसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के बाद भी जीत नहीं सका है.