सतना: एट्रोसिटी मुद्दा अभी भी सतना में सुलग रहा है,, संकल्प यात्रा लेकर आये कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मुद्दे की आंच से बच नहीं पाए,, राहुल का विरोध करने आज सर्व समाज सड़को पर उतार आया,, 18 सितम्बर को सतना आए मुख्यमत्री शिवराज सिंह के खिलाफ भी सर्व समाज सड़को पर उतर कर ऐतिहासिक विरोध किया था,, जिसपर पुलिस ने लाठी चार्ज करके आंदोलन का दमन कर दिया था,, जबसे एससी-एस्टी एक्ट में सत्ताधारी सरकार ने बदलाव किया है,, तबसे पूरे देस के साथ सतना का भी सर्व समाज सड़को में उतर कर सत्ता धारी और विपक्षी नेताओ का मुखर विरोध कर रहा है,, और इस कानून को काला कानून बताकर वापस लेने का दवाब बना रहा,,
राहुल गाँधी के सतना आने पर आज भी सर्व समाज विरोध करने सड़को पर उतारा,, जिसे देखते हुए प्रशासन ने आंदोलन कारियों को नवरंग पार्क में नजर बंद कर दिया,, जिससे सर्व समाज के लोग भड़क उठे और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे इतना ही नहीं राहुल के पुतले पर जमकर जूते-चप्पल बरसाये,, सर्व समाज का भड़कता हुआ यह आंदोलन ठण्डा होने का नाम नहीं ले रहा है,, सतना में बड़ी सियासी हैसियत रखने वाला सर्व समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा उलट फेर करने की फ़िराक में है,, भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस सच्चाई से वाकिफ है और दोनों ही पार्टियां अपनी राजनैतिक विरासत को बचने में लगी हुयी है,, एक तरफ भाजपा इस मुद्दे पर अपनी पार्टी की केन्द्री नीतियों से मजबूर है,, वहीँ कांग्रेस लुकते छिपते पीछे के दरवाजे से सर्व समाज का समर्थन करती दिखती है !