जांजगीर-चाम्पा । राज्य के कथित सी.डी. कांड मामले में राज्य की डाॅ. रमन सिंह नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा षड़यंत्र पूर्वक बेगुनाह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किये जाने के विरोध और बिलासपुर में कांग्रेस भवन के अंदर घुसकर पार्टी के पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज की दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में आज नगर के नेताजी चौक से नगर कांगे्रस कमेटी, जिला युवा कांगे्रस और महिला कांग्रेस ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मोतीलाल देवांगन, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री श्रीमती मंजू सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव द्वय रमैश पैगवार व प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ इंका नेता देवेश सिंह, प्रवक्ता रफीक सिद्दिकी, नगर कांगे्रस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, जिला युंका अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, महिला कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती शेषराज हरवंश व श्रीमती हेमलता राठौर, प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिसोदिया एवं नगर के अन्य प्रमुख नेताओं की विशेष उपस्थिति में हाथों में सी डी एवं मैं हूं भूपेश का पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी चैक तक पैदल मार्च किया जहां उन्होंने विरोध स्वरूप गिरफ्तारी दी । उपस्थित कांग्रेस जनों ने श्री बघेल की गिरफ्तारी को राजनैतिक दुर्भावना एवं षड़यंत्र बताते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आगामी विधानसभा में निश्चित हार को देखते हुए बौखलाई हुई है बौखलाहट में षड़यंत्र पूर्वक जनता के हितों की आवाज उठाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है सीडी कांड मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका के स्वीकारोक्ति ने प्रमाणित कर दिया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कथित सीडी कांड से कोई लेना देना नहीं है और वे पाक साफ हैं । सैकड़़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।