
SHIV RAJ SINGH IN SATNA
सतना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 14 फरवरी को सतना आयेगें और यहां आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन मे भाग लेगें। मुख्यमंत्री के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे पन्ना जिले से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सतना आयेगें और यहां प्रातः 11.30 बजे आओ मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन मे भाग लेगें। मुख्यमंत्री श्री चैहान सतना से दोपहर 2.15 बजे हेलीकाप्टर से सिंगरौली जिले के लिये प्रस्थान करेगें।