राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की मूक-बधिर बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन

मूक बधिर बालिका खिलाडियो के बेहतर प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई।Deaf Mute Players WITH CM RAMAN SINGH
Deaf Mute Players WITH CM RAMAN SINGH

राजनांदगांव के आस्था विद्यालय की बालिकाओं ने
दिल्ली में जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

रायपुर, 10 फरवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय जूडो चैम्पियन शिप में छत्तीसगढ़ की मूक-बधिर बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्य के जिला मुख्यालय राजनांदगांव स्थित मूकबधिर छात्र-छात्राओं के ’’आस्था विद्यालय’’ की इन बालिकाओं ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीत कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया।  मुख्यमंत्री से इन छात्राओं ने आज रात राजधानी रायपुर में उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर उन्हें अपनी इस उपलब्धि की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली में इंडियन ब्लांइड एण्ड पेराजूडो एसोसिएशन द्वारा 31 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस चैम्पियन शिप में आस्था विद्यालय राजनांदगांव की छात्रा मन्जू ने स्वर्ण पदक, मीना ठाकरे, जीना वर्मा और सुमन शर्मा ने रजत पदक तथा पूनम यादव ने कांस्य पदक जीते। मुख्यमंत्री ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अपने प्रदर्शन से इन बालिकाओं  ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर आस्था विद्यालय के अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल बड़कुल, सचिव श्री चंद्रकांत लोहिया, छात्रावास प्रभारी श्री भूपेन्द्र बाजपेयी, अधीक्षक श्रीमती ज्योति बैरागी और श्रीमती पदमा साहू भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने विद्यालय के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि आस्था विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर और सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। छात्राओं ने ओम का उच्चारण कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और उन्हें राजनांदगांव स्थित उनके विद्यालय आने का आमंत्रण दिया।