कांकेर..किस्मत अच्छी हो तो बैठे बिठाए सफलता मिल जाती है. ऐसी ही सफलता जिले की क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को मिल गई है. दरअसल आरटीओ नाके बंद होने के बाद पुलिस इन दिनों जमकर वाहन चेकिंग कर रही है. ऐसी ही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस
पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली और उसने दो चारपहिया वाहन से कई क्विंटल गांजा बरामद कर लिया.
जानकारी के मुताबिक जिले की क्राइमब्रांच और कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकप और कमांडर जीप से 3 क्विंटल गांजा जप्त किया है. पुलिस ने गांजा के साथ उसका परिवहन करने वाले दो आरोपी चालक को भी हिरासत मे लिया है. फिलहाल इस बडी कार्यवाही मे पुलिस के हाथ 3 क्विंटल गांजा और दो आरोपी लगे हैं. लेकिन गांजा उडीसा की तरफ से लाकर कहां खपाने की तैयारी थी. और इतने बडे पैमाने पर कौन सख्स मादक प्रदार्थ की तस्करी करवा रहा है.. उसका सुराग जुटाना पुलिस के लिए चुनौती है. क्योकि ऐसे मामलों मे ज्यादातर बार तात्कालिक कार्यवाही के बाद बडी मछलियों को फंसाना पुलिस के लिए मुश्किल काम होता है.