जांजगीर-चांपा। केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार द्वारा फ्रांस से खरीदी जाने वाली राफेल विमान सौंदे में किये गये 41 हजार करोड़ घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने एवं घोटाले में लिप्त प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर 12 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से स्थानीय कचहरी चौक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक द्वय मोतीलाल देवांगन व चुन्नीलाल साहू, वरिष्ठ इंका नेता दिनेश शर्मा सहित जिले के अन्य प्रमुख नेताओं की विशेष उपस्थिति में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। कार्यक्रम उपरांत शाम 4 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में जिले के इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रमुखों के साथ डॉ. डहरिया प्रेसवार्ता लेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रवक्ता द्वव रफीक सिद्धिकी व शिशिर द्विवेदी ने बताया कि पूर्व की यूपीए नीत कांग्रेस सरकार द्वारा फ्रांस से 66 राफेल लड़ाकू विमान खरीदी का एग्रीमेंट 80 साल पुरानी एचएएल कंपनी के माध्यम से की थी, किन्तु केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे एग्रीमेंट में आमूलचूल बदलाव करते हुये विमान की संख्या घटाकर 36 करते हुये सात दिन पूर्व बनाई गई अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड कंपनी को रक्षा सौंदे के लिए अधिकृत कर 560 करोड़ लागत के लड़़ाकू विमान को 16 सौ करोड़ रूपए में खरीदने का समझौता कर 41 हजार करोड़ रूपये का घोटाला कर सरकारी खजाने को क्षति पहुंचाई गई है। कांग्रेस उक्त घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से निष्पक्ष जांच कराकर देश की जनता के सामने हुई रक्षा सौंदे की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रही है। जिले के पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित जिले के समस्त कांग्रेसजनों से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।