बालोद . बुधवारी बाजार व्यवस्थापन की मांग को लेकर सदर रोड के व्यापारीयो ने एक बार फिर आंदोलन किया है. और बालोद बघमरा मार्ग में चक्काजाम कर दिया है गौरतलब है कि इस बाजार की व्यवस्था को लेकर लोगो पहले भी मांग की थी और प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थापन का आश्वासन भी दिया था. लेकिन जस की तस स्थिती देख आम लोगों के साथ मिलकर व्यापारियो मे फिर आंदोलन शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक नगर का बुधवारी बाजार काफी अव्यवस्थित हो चुका है. भीड और ट्राफिक की समस्या से व्यापार मे काफी प्रभाव पड रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने हर जगह शिकवा शिकायत की . और जब फर्क नही पडा तो बीते 6 सितंबर को व्यापारियो ने, चक्का जाम कर दिया. उस वक्त प्रशासन द्वारा बुधवारी बाजार के व्यवस्थापन के आश्वासन पर व्यापारियों के चक्काजाम स्थगित कर दिया था. लेकिन 2 दिनों में व्यवस्थापन की कोई हलचल ना देख व्यापारी फिर से उग्र होने लगें हैं. हालाकि उग्र होते माहौल के बीच मौके पर काफी संख्या मे, पुलिस बल की तैनातगी है ..लेकिन व्यापारियो के आक्रोश को देखते हुए नगरपालिका के कोई अधिकारी समाचार लिखे जान तक प्रदर्शन स्थल नहीं पहुंचा था…