अम्बिकापुर..(क्रान्ति रावत) वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम जजगी के बंचर जंगल में आज एक विशालकाय अजगर ने जिंदा सियार को अपना शिकार बनाया गांव के मवेशी चराने वाले लोगों ने सबसे पहले इसे देखा और इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों सहित अन्य लोगों को दी जिससे मौके पर इसे देखने वालों का तांता लग गया ग्रामीणों में इसे लेकर काफी उत्सुकता थी…
बता दे की लोग अजगर के द्वारा जानवरों या लोगों को अपना शिकार बनाने की किस्सा जिसे लोग TV और कहानियों में सुना और देखा करते थे..आज वह अपने आंखों के सामने देखकर दंग रह गए साथ ही लोगों में एक भय भी बना हुआ है.. कि कहीं उनके मवेशी और जंगल में जाने वाले लोग इस अजगर के शिकार ना हो जाए अजगर की लंबाई के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कम से कम 8 से 10 फीट की लंबाई होगी अजगर ने जब सियार को निगलना चालू किया उसका जबड़ा लगभग 1 फीट से अधिक खुला और धीरे-धीरे करके सियार को अपने आगोश में लेते चला गया ग्रामीणों की भीड़ हुई लोगो ने हल्ला मचाना शुरू किया तो आधे निकले हुए सियार को अजगर ने उसे अपने मुंह से निकाल दिया तब तक अजगर की जकड़न और आधा निगलने की वजह से सियार की मौत हो चुकी थी.. भारी बारिश होने लगी लोगों की भीड़ वहां से कम हुई तो अजगर फिर से उसे निकलने लगा था ..
वही फोटो और वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं यह दृश्य कितना रोमांचकारी के साथ भयावह है क्योंकि लोगों के लिए तो यह रोमांचकारी हो सकता है लेकिन उस उस अबोध जीव के लिए जो अजगर का शिकार बना उसके लिए तो काफी खतरनाक था। वन विभाग इसे लेकर क्या रुख अपनाती है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है…
देखे वीडियो..
https://youtu.be/lAVYEQRDjEA