रायपुर। अब प्रदेश में लोगों को सभी आपातकालीन सेवाएं एक ही नंबर 112 पर मिलेंगी। लोगों को इसके लिए अलग-अलग नंबर डायल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंगल इमरजेंसी नंबर की राजधानी रायपुर सहित 8 शहरों में एक साथ शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सिविल लाइंस स्थित सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किये.
शहरी क्षेत्र में 10 मिनट, ग्रामीण में 30 मिनट में मिलेगी सेवा…
इमरजेंसी रिस्पांस व्हीलर (ईआरवी) की टीम शहर में 10 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 30 मिनट में पहुंचेगी। इस नंबर पर पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की सुविधा मिलेगी. बाद में उसका और विस्तार किया जा सकता है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी के अलावा हल्बी, गोड़ी, मराठी, तेलुगु और मलयालम में भी शिकायतें सुनी जाएगी। इन भाषा और बोली के जानकारों भी कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी गई, ताकि समस्या को आसानी से सुना जा सके।
इन जिलों में 4 सितंबर को होगी शुरुआत…..
रायपुर सहित महासमुंद, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जगदलपुर और सरगुजा में 4 सितंबर को शुरुआत होगी। इसके बाद 5 सितंबर को 3 अन्य जिलों बिलासपुर, कबीरधाम और राजनांदगांव में मुख्यमंत्री रमन सिंह शुभारंभ करेंगे।