बलरामपुर(राजपुर,पुरन देवांगन)…बीती रात पुलिस ने चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में घूम रहे दो अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर स्टेट बैंक के पास दो आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंची परंतु पुलिस को देख दोनों ही आरोपी भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को दौड़ाकर घेराबंदी करते हुए पकड़ा।पुलिस ने बताया कि मैनपाट निवासी प्रफुल्ल उर्फ लक्की गुप्ता पिता अवध बिहारी गुप्ता 22 वर्ष एवं बरगीडीह थाना लुंड्रा निवासी शैलेश कुमार पैकरा पिता सज्जन सिंह 26 वर्ष से पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शैलेश कुमार पैकरा शातिर चोर है और पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बिना नंबर वाले काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं एक सिल्वर रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 DQ 3126 को जप्त किया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है इस पूरे कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में एएसआई के पी सिंह रमेश कुमार प्रधान आरक्षक अश्वनी सिंह विवेकमणि तिवारी अरविंद प्रसाद श्यामलाल भगत आरक्षक प्रबोध मिंज पंकज पोर्ते प्रवीण खलखो प्रमोद यादव रामनरेश यादव एवं राजकमल सक्रिय थे।