जामझरिया नाला पर 10 लाख की लागत से निर्मित मिट्टी मुरम सड़क सह पुलिया हुआ धराशायी ..वित्तीय वर्ष 2010-11 में हुआ था निर्माण.. केदमा पंचायत के बड़ेगांव व पनगोती ग्राम हुए पहुंचविहीन…

अम्बिकापुर..( उदयपुरः क्रान्ति रावत) निर्माण वर्ष 2010-11 में रोजगार गारंटी योजना के तहत जामझरिया नाला में मिट्टी मुरूम सड़क सह पुलिया का निर्माण हुआ था जो कि इस तेज बारिश में धराशायी हो गया है। विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केदमा के जामझरिया नाला में 10 लाख रूपये की लागत से मिट्टी मुरूम सड़क सह पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया था। उक्त पुलिया के निर्माण होने से केदमा पंचायत के ग्राम बड़ेगांव और पनगोती को पहुंचविहीन होने से मुक्ति मिली थी। अब इस पुलिया के धराशायी होने से दोनों गांव बड़ेगांव एवं पनगोती फिर से पहुंचविहीन हो गए है। ज्ञात हो कि ग्राम बड़ेगांव की आबादी लगभग 350 के करीब है तथा पनगोती की आबादी 240 के करीब है। दोनों गांव में निर्वाचन हेतु पोलिंग बुथ भी है। पुलिया के बह जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द उक्त पुलिया को पुनः चालु कराकर पहुंचविहीन के अभिशाप से मुक्ति दिलाने की बात कही है।

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा ने कहा कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी..