संजय यादव
– रेणु जोगी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष ने दिया पत्रकारो को बड़ा ब्यान
जांजगीर चांपा। जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को कांग्रेस टिकट नहीं देने की बात सामने आ रही है । वही रेणु ने कोटा विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन रेणु का नाम ब्लाक कमेटी और समन्वयकों ने पीसीसी के पास भेजा ही नहीं है। प्रदेश चुनाव समिति की होने वाली बैठक में कोटा से नए चेहरे पर विचार किया जा रहा है । वही दुसरी ओर कांग्रेस पार्टी से नेता प्रतिपक्ष टीएस बाबा आज जन घोषणा पत्र कार्यक्रम में विभिन्न संगठनो से सुझाव लेने जांजगीर पहुचे, जहां उन्हाने पत्रकारों से चर्चा करते हुए रेणु जोगी के समर्थन में कहा कि रेणु जोगी ने कभी पार्टी के खिलाफ ब्यान नही दिया वो जब भी ब्यान दिया ,उन्होने कहा की भाजपा की सरकार बननी नही चाहिए, उन्होने कभी नही कहा कि कांग्रेस की सरकार नही बननी चाहिए। कांग्रेस की सदस्य आज भी है उन्हे हम पार्टी से नही निकाला है। आज भी अपना बायोडाटा जमा करती है पार्टी को प्रक्रिया तहत उन्हे टिकट देना होगा। दरअसल अजीत जोगी ने कुछ दिनों पहले ही यह कहा था कि मैं रेणु को नहीं मना पाया। वह कांग्रेस में रहेगी और कांग्रेस से चुनाव लड़ेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि अजीत जोगी रेणु के सहारे कांग्रेस से जुड़ा रहना चाह रहे थे। इस बार कोटा विधानसभा सीट से 13 लोगों ने टिकट की दावेदारी थी। दावेदारों की ब्लाक और समन्यवकों के सामने हुई बैठक में बूथ और सेक्टर के नेताओं को बुलाया गया था। लेकिन बूथ और सेक्टर से नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार की गई सूची से रेणु जोगी का नाम गायब है।
विडियो देखें :