होली क्रास टाईगर्स ने मैच हार के भी जीता दिल………

होली क्रास टाईगर्स ने मैच हार भी जीत दिल
HOLY CROSS CONVENT CRIKET TEAM

अम्बिकापुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन चार मैच आज 06.02.2014 को खेले गये। पहला मैच जय हिन्द इलेवन लखनपुर व नमनाकलां 11 के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय हिन्द इलेवन की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 109 रन का बड़ा लक्ष्य दी, जिसके जवाब में नमनाकला इलेवन की टीम टुर्नामेंट का न्युनतम स्कोर बनाते हुए 30 रनों पर ही ढेर हो गई। मुकाबले में जय हिन्द इलेवन 79 रनों से विजयी रहा। मैच में के मैन आफ द मैच सानु रहे, जिन्होने 03 विकेट लेते हुए अपने टीम के लिए 13 रन बनाया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा आई.टी. सेल के जिला संयोजक नवनीकांत दत्ता ने पुरस्कृत किया।
दूसरा मैच जय जवान गांधीनगर व टाईगर इलेवन मेन्ड्राकला के मध्य खेला गया। जिसमें मेन्ड्राकला की टीम ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जय जवान गांधीनगर की टीम ने जीत के लिए 91 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा, जिसके जवाब मे टाईगर इलेवन मेन्ड्राकला की टीम 52 रनों पर ढेर हो गई। जय जवान गांधीनगर ने 38 रनों से विजयी रही।  मैच में  मैन आँफ दी मैच रामप्रवेष विष्वकर्मा (परदेषी) रहे, जिन्होने दो विकेट लेते हुए अपनी टीम के लिए बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिन्हे कार्यक्रम अतिथि स्वरूप कांत थामस ने पुरस्कार दिया।
तीसरा मैच कोबरा इलेवन व डी.पी. इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें कोबरा इलेवन ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 10 ओव्हरो में महज 111 रन बनाये, जिसके जवाब में डी.पी. इलेवन की टीम 36 रन ही बना सकी। 75 रनों से कोबरा इलेवन की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच सुगत सिंह रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि मधुसुदन शुक्ला ने पुरस्कृत किया। NARENDRA MODI CUP
चैथा मैच होली क्रास टाईगर्स व कदम्मी इलेवन के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी होलीक्रास टाईगर्स की टीम महज 51 रन ही बना सकी, जिसके जवाब मे कदम्बी इलेवन की टीम ने आठवे ओव्हर में छः विकेट खोकर जीत हासिल की। शानदार प्रदर्षन कर होली क्रास टाईगर्स की टीम ने मैच हारकर भी दिल जीत लिया। मैच के मेन आँफ द मैच असलम रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि विवेक दुबे ने पुरस्कृत किया।

मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, अमित सिन्हा, संतोष सिंह, विष्वविजय सिंह तोमर, अलंकार तिवारी, संचिन वर्मा, संतोष सिंह माता, संतोष दास रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री संतोष शुक्ला, गोपाल पाण्डेय एवं शानु कष्यप ने की।  समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, निष्चल सिंह, दिपांकर गुप्ता, शंभु सोनी, मनोज कंसारी, देव वर्मा, राजा सिंह, रोचक गुप्ता, दिव्यांषु केषरी, वेदांत तिवारी, विकास देव ठाकुर, डाँक्टर, सत्यम सोनी सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।