ब्रेकिंग: जांजगीर में भी डेंगू से एक नाबालिक युवती की मौत… जिले के तीन अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती…..

 

नहीं थम रहे डेंगू से मौत के मामले, अब जांजगीर में भी डेंगू से मौत, एक नाबालिग ने तोड़ा दम…

जांजगीर-चांपा. डेंगू अब धीरे-धीरे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी फैल रहा है,जिसके कारण लगातार लोगों की मौत हो रही हैं. ताजा मामला में भी यहि हुआ है और एक नाबालिग की मौत हो गई है. दरअसल मामला जिले के मालखरौदा ब्लॉक के बसंतपुर का है,जहां रहने वाली संगीता पटेल ने आज दम तोड़ दिया है. बताया गया है कि बच्ची डेंगू से पीड़ित थी,जिसके कारण उसे बिलासपुर के किम्स में भर्ती कराया गया था. बता दें कि बच्ची ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया है. वहीं डेंगू के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और यहां कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है,जिसमें अब तक 4 लोगों के ब्लैड सैंपल पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि डेंगू का कहर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भी जारी है. जिसमें सबसे ज्यादा भिलाई में 16 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इधर प्रदेश सरकार की ओर से भी इस पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. बावजूद इसके डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.