रायपुर । विधानसभा चुनाव की टिकटों की घोषणा के पहले ही प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं। बैठक शुक्रवार को होने वाली थी लेकिन राहुल गांधी के अटल जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। यह बैठक अब आज शनिवार को होगी। पीसीसी नेताओं का कहना है कि नई कार्यकारिणी आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इसमें सभी दिग्गज नेताओं के समर्थकों को स्थान दिया जा रहा है। कार्यकारिणी गठन में किसी भी नेता की नाराजगी न दिखे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अभी पुरानी कार्यकारिणी के सहारे काम चलाया जा रहा है। पूर्व में गठित कार्यकारिणी में कई नाम ऐसे हैं जो वर्तमान में जिलों के महत्वपूर्ण पदों पर बैठ चुके हैं। कुछ नेता तो पार्टी छोड़ चुके हैं तो कुछ नेता दिवंगत भी हो चुके हैं। ऐसे में कई अहम पद खाली पड़े हैं जिसके कारण पीसीसी को कार्य संचालन में तकलीफ झेलनी पड़ रही है। इसलिए कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया को जल्द अंतिम रुप देने की प्रक्रिया हो चुकी है। दिल्ली से मंजूरी मिलते ही सूची जारी कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस हफ्ते ही कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।