तम्बाकू पर रोक के लिये चलेगा जन-जागरण अभियान

WORLD CANCER DAY PROGRAME IN BHOPAL, भोपाल मे आयोजित हुआ विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम
WORLD CANCER DAY PROGRAME IN BHOPAL

 

जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क मिलेगी केंसर की दवाई
विश्व केंसर दिवस पर कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : मंगलवार, फरवरी 4, 2014, 12:41 IST
 

प्रदेश में तम्बाकू सेवन पर रोकथाम के लिये बड़ा जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस अभियान में सामाजिक संगठनों और आम लोगों को जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने यह घोषणा आज यहाँ विश्व केंसर दिवस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन सत्र में कही। कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुटके पर प्रतिबंध लगाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। तम्बाकू सेवन को रोकने के लिये जन-जागरण के साथ कानून का कड़ाई से पालन जरूरी है। ‘आओ बनायें मध्यप्रदेश अभियान’ के दौरान अब तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जायेगा। तम्बाकू तथा इसके उत्पाद पर वेट बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। सभी जिला चिकित्सालयों में केंसर की दवाई नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। इस कार्यशाला के निष्कर्षों तथा सुझावों पर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।

आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण ने बताया कि कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, पुलिस तथा प्रशासन के जिला अधिकारी भाग ले रहे हैं। केंसर विशेषज्ञ डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि तम्बाकू का सेवन एक आदत नहीं बल्कि बीमारी है। इसे खाने वाले हर तीसरे व्यक्ति की मृत्यु का कारण तम्बाकू है। प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं। तम्बाकू से बच्चों को बचाना जरूरी है। कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, समाज सेवी श्री मदन मोहन जोशी, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री जे.एन. कन्सोटिया, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य श्री पंकज अग्रवाल भी उपस्थित थे।