अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत) . वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत रमपुरहिन घुटरी जंगल मे आज सुबह छः हाथियों के दल ने धावा बोलकर एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5:00 से 6:00 बजे के बीच ग्राम अमगसी का लक्ष्मी प्रसाद उर्फ करमु जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था इसी दौरान छः हाथियों के दल ने उस पर हमला बोल दिया और लक्ष्मीप्रसाद को कुचल कर बुरी तरह से मार डाला। हमले में उसी वक्त जंगल मे मौजूद एक व्यक्ति लबदु पत्थर की ओट लेकर किसी तरह से बच पाया है । घटना की जानकारी चौकीदार द्वारा दिए जाने पर वन अमला तत्काल पहुंचा। पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है हाथियों के उसी जंगल में होने से शव को लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हाथियों का दल लखनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम मांजा से होते हुए वन परिक्षेत्र उदयपुर की सरहद पर स्थित रमपुरहिन घुटरी पहुंचे और यह हादसा हुआ है। वन विभाग द्वारा शनिवार को शाम में ही हथियो के संभावित विचरण क्षेत्र जजगा के लोगों को सूचित कर दिया गया था तथा जंगल आसपास निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह पर आसपास के लोग वहाँ से किनारे चले गए थे।