10 महीनों से अवैध चल रहे मेडिकल स्टोर में प्रशासन की दबिश…अब तक 2 लाख से अधिक की दवा जप्त..पिछले 24 घण्टो से जारी है कार्यवाही…

बलरामपुर…अनुज्ञा पत्र(लायसेंस) की अवधि समाप्त होने के बाद भी चल रही दवा दुकान में रेड मारकर कार्यवाही करने के मामले मे नया मोड़ आ गया है..प्रशासन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के परमिशन के बाद दुकान का खाक छानने कल सुबह से लेकर अब तक उक्त दवाई दुकान में डटी हुई हैं.. वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक लगभग 2 लाख से अधिक के दवाइयों के खेप को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है…

दरसल दो दिनों पूर्व जिले के कुसमी बस स्टैंड में स्थित शुभम मेडिकल में खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग समेत तहसीलदार कुसमी की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी..और लगभग डेढ़ लाख की दवाइयों को जप्त किया गया था..तथा दुकान को सील कर दिया गया था..
वही इस समूचे मामले को अग्रिम कार्यवाही के लिए औषधि विभाग ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामानुजगंज से संज्ञान में लाया गया था…जिसके दंडाधिकारी कुसमी के मौजूदगी में उक्त मेडिकल दुकान में रखी सभी दवाओं को जप्त करने की कार्यवाही बीते 24 घण्टो से जारी है..अधिकारियों की माने तो मेडिकल से प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी मिलने की सम्भावना है…

बता दे की देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर चल रही प्रशासन की यह कार्यवाही काबिले तारीफ है..क्योकि उक्त मेडिकल स्टोर के लाइसेंस की अवधि बीते साल अगस्त में समाप्त हो गई थी..और तब से लेकर उक्त मेडिकल बगैर लायसेंस के ही संचालित थी…
फिलहाल प्रशासन की सँयुक्त टीमो की कार्यवाही में अभी और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है..और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उम्मीदों और सम्भावनाओ के बीच अपने कार्य को गति प्रदान करने में लगे हुए है..
अब तक की इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के विकाश दुबे,नितेश मिश्रा, नमूना सहायक रामकुमार लकड़ा,स्वयम्बर कुशवाहा,सन्तोष तथा दंडाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में रावेल पटवा और कुसमी पुलिस शामिल है…