भिलाई .. पिछले 5-6 वर्षो मे भिलाई नगर निगम इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक जमकर बढा है.. स्थिती ये है कि यहां के कुछ इलाको से तो साल भर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने लोग अस्पताल पहुंचते हैं.. कुत्तो के आतंक का एक मामला सुपेलाा मेे फिर सामने आया है.. जहां कुछ घंटो के अंतराल मे ही आवारा कुत्तों ने 10 बच्चों को काटकर घायल कर दिया है… जिसके बाद अलग अलग अस्पतालों मे बच्चों का इलाज जारी है.. लेकिन इसके बाद ही आवारा कुत्तों से निपटने के तमाम उपाय करने का दावा करने वाला भिलाई नगर निगम प्रबंधन आज तक इस मामले मे संवेदनशील नही हुआ है…
इन इलाको से एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने की संख्या है सबसे ज्यादा….. कुत्तों का सबसे ज्यादा आतंक शहर के खुर्सीपार, बापू नगर, बैकुण्ठधाम, वैशाली नगर, सुपेला, सेक्टर 6 क्षेत्र से सबसे ज्यादा कुत्ते काटने के प्रकरण सामने आए हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार से सालभर मरीज एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचते हैं .. .यही हाल सुपेला, रामनगर, छावनी, पावर हाउस, कृष्णा नगर, फरीद नगर, राधिका और शांति नगर का भी है। पिछले कुछ सालों में कुत्ते काटने के प्रकरण बहुत तेजी से बढ़े हैं …..