छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ का आह्वान,,,26 और 27 को करेंगे हड़ताल ,,,,,,

 

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के लिपिक दिनांक 26 और 27 जुलाई को दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे।संघ के प्रांतीय महामंत्री नेे   2 2.  को स्थानीय डाइट भवन में दो दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल पर अपना अभिमत रखा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के पूर्व शासन को संघ के द्वारा दो दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल करके अंतिम चेतावनी दी जायेगी उसके पश्चात आवश्यकता पड़ने पर संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा ज्ञात हो कि लिपिक संघ अपने वेतन विसंगति एवं चार स्तरीय वेतनमान के लिए चरण बद्ध आंदोलन कर रहा है जिसकी अगली कड़ी में पाँचवे चरण का निश्चत कालीन आंदोलन दो दिवस का धरना प्रदर्शन किया जावेगा।संभागीय संरक्षक सिद्धार्थ वर्मा संघ के जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपने समस्त पदाधिकारी सहित जिले भर के लिपिकों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है
आंदोलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर सभी कार्यालयों के सघन जनसंपर्क किया गया तथा संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है उक्त आंदोलन हेतु सचिव उज्जवल तिवारी जिला संरक्षक के के पांडे जी जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ईला राय चौधरी जिला उपाध्यक्ष के आर आदित्य जिला संगठन सचिव नरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष प्रवीण दुबे प्रांतीय संयुक्त सचिव ए जी खाप आई टी सेल प्रभारी आर डी दुबे विभागीय अध्यक्ष बजरंग कटकवार बृजेश दुबे सर्व तहसील अध्यक्ष आर एस पटेल (अकलतरा) नीलकंठ साहू (डभरा) विशाल वैभव (जांजगीर) रवि प्रकाश दुबे (चांपा) योगी कश्यप (पामगढ) रवि बघेली (शक्ति) गोपाल दास महंत (बलौदा) आशुतोष तिवारी( मालखरौदा )भोले नाथ यादव( नवागढ़ )आशुतोष शर्मा (जैजैपुर) ने जिले के सभी कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश लेकर नियत स्थान पर उपस्थित रहने की अपील की है।