बलरामपुर जिले के पुलिस लाईन में शहीद उपनिरीक्षक बेलसाजर तिर्की पुस्तकालय अस्तित्व में आ गया है..आज रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता के करकमलों से पुलिस बैंक यूनिट और पुस्तकालय का लोकार्पण हुआ…
बता दे की छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस लाईनों में पुस्तकालय और पुलिस कर्मचारी बैंक यूनिट की शुरुआत कर रही है..और इसी तारतम्य में सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता ने बलरामपुर प्रवास पर पहुँचे थे…
इस दौरान आईजी श्री गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को कम ब्याज दरों पर लोन दिलाने के उद्देश्य से पुलिस बैंक यूनिट खोली गई है..इतना ही नही उन्होंने कहा कि शहीद बेलसाजर पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं समेत ज्ञान वर्धक किताबे रखी गई है..जिसका लाभ पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिल सकेगा…
इस अवसर पर कलेक्टर एच एल नायक,पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा,जिला पंचायत सीईओ शिव अनन्त तायल, एसडीएम रामानुजगंज विजय के दयाराम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, डीएसपी मुख्यालय एन एल धृतलहरे, एसडीओपी वाड्रफनगर अविनाश ठाकुर,एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की,डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश वर्मा समेत जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे..