धमतरी के जिला आबकारी अधिकारी यदुनन्दन राठौर को एंटी करप्शन की टीम ने 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है..एंटी करप्शन की टीम जिला आबकारी अधिकारी से पूछताछ में जुटी हुई है..
दरसल धमतरी के दानी टोला में संचालित शराब दुकान किराए मे संचालित है… जिसका मासिक किराया 1 लाख 25 हजार रूपए तय किया गया था.. लेकिन जिला आबकारी अधिकारी दुकान मालिक से किराए मे हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे.. शिकायकर्ता के, मुताबिक मकान मालिक मकान किराए के भुगतान के एवज में जिला आबकारी अधिकारी राठौर ने 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी..जिसके बाद मकान मालिक ने इस सम्बंध में एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी..जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने आबकारी विभाग के दफ्तर में दबिश देते हुए..जिला आबकारी अधिकारी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है…फिलहाल मामले मे ब्यूरो के अधिकारी आरोपी जिला आबकारी अधिकारी से पूंछताछ कर रहें है…