अम्बिकापुर छत्तीसगढ के लिए ये वर्ष चुनावी वर्ष है.. ऐसे मे सरकार के सामने वोटरो को रिझाने और विभिन्न संगठनो को मानने की चुनौती होती है … यही वजह है कि एक एक करके प्रदेश के विभिन्न संगठन अपनी मांगो को लेकर रुठ जा रहे है.. इसी क्रम मे छत्तीसगढ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ भला पीछे कैसे रहता और उसने भी सरकार के सामने अपनी तीन मांग रखकर उसको चुनाव के पहले पूरा कराने की ठान ली है.. दरअसल इस प्रगतिशील कर्मचारी संघ मे प्रदेश के संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल है.. जो नियमतिकरण, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन, ग्रेजूटि और समिलियन जैसी मांग को लेकर आगामी दिनो मे प्रदर्शन की तैयारी मे है… जिसके लिए आज संगठन के लोगो ने मल्टी परपज स्कूल मे बैठक आय़ोजित कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है.