पद रिक्त रह जाएंगे
विद्या मितान की सेवाओं का एक्सटेंशन नहीं किया जाता है तो जिले में 225 विद्या मितान शिक्षकों के पद रिक्त रह जाएंगे। ऐसे में सत्र की शुरूआत में जिले के विभिन्न स्कूलों में विषयों की पढ़ाई प्रभावित होगी। दूसरी तरफ आउटसोर्सिंग शिक्षक अब अपने रोजगार को लेकर भी आशंकित है।
नए सत्र में पढ़ाने जाना है या नही
नौकरी का एक्सटेंशन नहीं होने से विद्या मितान भी अपनी नौकरी को लेकर संशय में है। उन्हें अब तक यह नहीं पता है कि नए सत्र में उन्हें स्कूल में पढ़ाने जाना है या नहीं।
पढ़ाई होगी प्रभावित
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, विद्या मिता के बगैर स्कूलों में विषयवार पढ़ाई होना संभव नहीं होगा। जिले के स्कूलों में पहले ही विषयवार शिक्षको की कमी है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत गणित,विज्ञान,अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई में आएगी।
प्रभारियों के भरोसे है स्कूल
जिले में स्थायी प्राचार्य नही होने से,कई हाईस्कूलो का संचालन प्रभारियो के भरोसे हो रहा है। जिले के सभी हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्य के भरोसे हैं। प्रभारी प्राचार्य को शासकीय कार्य के साथ अध्यापन का काम भी करना होता है। हालांकि विद्या मितान की भर्ती के बाद कुछ हद तक राहत मिली थी पर अब दुबारा वहीं स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
नहीं आया कोई निर्णय
डीईओ आई.पी. गुप्ता ने बताया कि विद्या मितान के एक्सटेंशन संबंधी जानकारी उच्च कार्यालय को भेजी गई है। वहां से कोई निर्णय नहीं आया है। इस वजह से पद का एक्सटेंशन अब तक नहीं किया गया। लेकिन उमीद हैं कि विद्या मितान के पक्ष में बहुत जल्द निर्माण आने वाला हैं।
विद्या मितान को नहीं पता नए सत्र से पढ़ाने जाना है या नहीं…
पृथ्वीलाल केशरी
रामानुजगंज/ नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो चुकी है पर शिक्षा विभाग ने अब तक स्कूलों में कार्यरत विद्या मितान (आउटसोर्सिंग शिक्षक) की सेवा का एक्सटेंशन नहीं किया है। अब आउटसोर्सिंग शिक्षकों को भी नहीं पता की वे नए सत्र से स्कूलों में पढ़ाने जाएंगे या नहीं। विभाग की इस भूल का खामियाजा आने वाले सत्र में जिले के हजारों छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर पड़ सकता है।