बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार)-जिले के रामानुजगंज में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने आज किसानों के साथ मिलकर सहकारी बैंक में ताला जड़..ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में थाने में उक्त तालों की चाबियां सौंप दी गई है..
दरसल क्षेत्र के किसान मानसून के पूर्व खेती किसानी के कार्य मे संलग्न हो चले है..तथा ऐसे में किसान खाद बीज समेत बोनस की राशि लेने सहकारी बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर थे..किसान महीनों भर से बैंक पहुँच खाली हाथ लौट जाते थे…
वही आज किसानों ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह के साथ रामानुजगंज स्थित सहकारी बैंक पहुँचकर बैंक में ताला लगा दिया..
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया की उन्होंने सहकारी बैंक में पैसा नही मिलने की बात को लेकर विभागीय अधिकारियों से फोन पर चर्चा की थी..विधायक के मुताबिक बैंकों में पैसा नही होने से यह स्थिति निर्मित हुई है..विधायक ने इस सम्बंध में जिले के प्रभारी मंत्री भईया लाल राजवाड़े को भी अवगत करा दिया है..
विधायक ने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ घोषणाएं बस कर रही है..और सरकार की उन तमाम घोषणाओं का धरातल में परिणाम शून्य है…और इसी के चलते आज किसानों को अपने ही फसल की कमाई और बोनस राशि के लिए भुगतना पड़ रहा है..