अम्बिकापुर छत्तीसगढ सरकार की शहर मे आयोजित चर्चित विकास का सुबह से आगाज होने वाला है… लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की इस यात्रा मे शामिल होने भर ने छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार को जमीन पर मेहनत करने पर मजबूर कर दिया है.. और यही वजह है कि प्रदेश के बडे मंत्री और रमन सिंह के खास राजेश मूणत पिछले 2 दिनो से अम्बिकापुर मे डटे है.. और सभा स्थल से रैली स्थल तक नजरें टिकाए बैठे है…
आज 10 जून को अमित शाह रमन सिंह की विकास यात्रा के मुख्य अतिथि होंगे.. और शायद यही वजह है कि छत्तीसगढ़ मे पिछले कई दिनो से जारी विकास यात्रा मे सरकार ने जहां अपने तंत्र का इस्तेमाल किया था.. तो वहीं अम्बिकापुर मे आयोजित विकास यात्रा मे तंत्र के मुखिया के करीबी मंत्री राजेश मूणत जमकर, मेहनत कर रहें है… मंत्री महोदय पिछले दो दिन से कार्यक्रम स्थल पीजी कालेज मैदान मे डेरा जमाए बैठे है… और लगातार अमित शाह की मौजूदगी मे आयोजित अम्बिकापुर के कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे हैं… आलम ये था कि कार्यक्रम के एक दिन पहले वाली रात मे तो वो अपने सहयोगी विकास यात्रा के सरगुजा प्रभारी अनुराग सिंह और अम्बिकेश केशरी के साथ रात 11 बजॆ तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे.. और पलपल की तैयारी का जायजा लेते रहे…
ये है खास
भाजपा संगठन के मुताबिक अमित शाह जिस विकास यात्रा की सभा को संबोधित करेंगे.. उसने 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने के दावे किए गए हैं.. जिसके लिए सभा स्थल पर लगाए गए तीन डोम मे 60 हजार कुर्सी लगाने के दावे किए गए हैं.. इसके अलावा सभा स्थल मे पीछे की तरफ कार्यक्रम को खडे होकर देखने की व्यवस्था की गई है..
इस बार डोम मे है कुछ खास..
वैसे तो आमतौर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे विशेष तरीके के पंडाल डोम लगाने की परंपरा है.. जिसमे पंखा कूलर की व्यवस्था की जाती है.. लेकिन इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए डोम के अंदर राहत के लिए विशेष व्यवस्था है.. इस व्यवस्था मे डोम के अंदर बैठे लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए डोम के उपर तरफ ड्रिप सिस्टम का फुव्वारा लगाया गया है.. जो पानी समय समय पर पानी का छिडकाव करेगा.. लेकिन खास बात ये है कि उस फुव्वारे से नीचे बैठा इंसान भिगेगा नहीं.. क्योंकि नीचे आने तक फुव्वारे का पानी हवा मे घुल जाएगा.. और मौसम मे ठंडक बनाए रहेगा…
यात्रा वाली सडक के अलावा सब सूना
जानकारी के मुताबिक अमित शाह और मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के लिए शहर मे 52 विशेष स्वागत गेट लगाए गए हैं.. जहां स्वागत के लिए तकरीबन 3 ट्रक फूल मंगाए गए हैं… लेकिन आप को जानकार हैरानी होगी कि जिस सडक से यात्रा गुजरनी है.. उस सडक मे तो नया डामर बिछाकर फूल बिछाने की तैयारी जमकर हो चुकी है.. लेकिन शहर की बांकी सडक, चौक चौराहे सब सूने पडे हैं.. उन सडको पर ना होर्डिग की होड है.. और ना सडक के बेचारे गड्ढो मे थूक पालिस की गई है… खैर कुछ भी हो इस बार की विकास यात्रा तो लगता है नरेन्द्र मोदी के आने के समय आयोजित विकास यात्रा से भी ज्यादा यादगार होगी…..