कवर्धा शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए कबीरधाम जिले के लिए स्वास आधारित नयी वेबसाईट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट कवर्धा डॉट जीओव्ही डॉट इन) शुरू की गई है। जिले के इस नयी वेबसाईट का निर्माण जिला स्तर पर भारत सरकार के प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईसी कबीरधाम ने तैयार किया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज कलेक्ट्रेट में इसका शुभारंम किया.. उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की ओर से देश भर के लिए सभी जिलों के लिए स्वास आधारित एक नयी वेबसाईट शुरू की जा रही है,सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की मंशा के अनुरूप देश के सभी जिलों के वेबसाईट एक जैसे होंगे, ताकि इस व्यवस्था के तहत जिले से संबंधित जानकारी, पदस्थ अधिकारी, पर्यटक स्थल, जन सांख्यिकी योजनाओं की जानकारी एक जगह पर मिल सके।
इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नभ वर्मा ने बताया कि जिले से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को सर्वसुलभ बनाने के लिए इस वेबसाईट का निर्माण किया गया है। वेबसाईट हिन्दी और अंग्रेजी दोनां भाषा में उपलब्ध है। वेबसाईट में दी गई जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराया गया है।