कवर्धा (कृष्णमोहन कुमार ) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के गृह जिले से पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबरे निकल कर आ रही है,और इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराने का दावा पुलिस कर रही है..हालांकि मारे गए नक्सली की अबतक शिनाख्त नही हो पाई है..इस नक्सली घटना की आधिकारिक पुष्टि स्वयं जिले के पुलिस कप्तान लाल उमेन्द सिंह ने देर रात कर दी है..
सीएम के गृह जिले में पहली बार पुलिस नक्सली मुटभेड़ हुआ है,जिलेके तरेगाव थाना क्षेत्र के धुंआछापर के जंगलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में कल एसटीएफ, सीएएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी,तथा उसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई,मारे गए नक्सली के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर की बंदूक भी बरामद की है…
इसके अलावा जंगल मे अन्य नक्सलियों के छिपे होने की संभावना को देखते हुए, क्षेत्र में सर्चिंग गश्त और तेज कर दी है..
बता दे की कवर्धा जिला राज्य के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव और मध्यप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है,लेकिन इससे पहले इस जिले में लाल दस्ते का कुनबा होने व आमद रफ्त की खबरे लगभग ना के बराबर ही है..इस मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सली का शव जिलामुख्यालय कवर्धा लाया गया है,घटना के सूचना के बाद दुर्ग रेंज के आईजी जीपी सिंह देर रात कवर्धा पहुँच चुके है…