जशपुरनगर जिले में मीजल्स रूबेला के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने एक अभियान की शुरूआत की है.. जिसके तहत् खसरा रूबेला टीकाकरण 9 से 15 वर्ष के बच्चों का किया जाना है.. इस कार्यक्रम के सफल और प्रभावी बनाने के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अगुवाई में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया…
बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलों में आगामी अगस्त माह में मीजल्स रूबेला अभियान शुरू किया जाना है… जिसमें 9 माह से 15 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को खसरा रूबेला टीका दिया जाएगा… जिसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, शिक्षा संस्थान, सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण करण का कार्य करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा चुकी है… साथ ही इसको सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का भी गठन किया जाएगा…
माईक्रोप्लान होगा तैयार
कलेक्टर डा. शुक्ला ने माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए कहा है.. जिसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग का सहयोग लेने के निर्देश दिए… साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं… इसके अलावा उन्होंने कहा कि 9 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का चयन कर उन्हें को टीका लगाने के निर्देश दिए।
इस अहम बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे…