महासमुन्द– तेंदूपत्ता खरीदी का सीजन आते ही बिचौलिया और कालाबाजारी तेजी से सक्रिय हो जाते हैं..जिसका खुलासा महासमुंद जिले मे सामने आया है.. जहां लाखो तेंदू पत्ता की गड्डी के अवैध भंडारण का मामला सामने आया है..
तेंदूपत्ता फड़ में गड़बड़ी की भनक लगने के बाद वन एक स्थान पर अवैध रूप से भंडारित 2 लाख 55 हजार 200 गड्डी तेंदूपत्ता जब्त किया है.. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई मे जब्त तेंदूपत्ता की कीमत 6 लाख 38 हजार रूपए बताई जा रही है.. जानकारी के मुताबिक इस अफरातफरी के
मामले में डिप्टी रेंजर सहित समिति प्रबंधक और फड़ मुंशी पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है… मामला जिले के गढ़फुलझर समिति के कुदारीबाहरा फड़ का है.. इधर ये भी खबर है कि डीएफओ आलोक तिवारी ने मामले मे गंभीरता दिखाते हुए.. मामले की जांच की बात कही है..