एन एच के अधिकारियों की लापरवाही ने ली युवक की जान,एक गम्भीर…

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) सड़क मरम्मत हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा बीच सड़क पर रखा सामग्री बाइक सवार युवकों के लिए जानलेवा साबित हुआ।देर रात उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में बुरी तरह से घायल दूसरा युवक जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम वंदना उपरपारा निवासी रूपसाय आ शंकर राम 19 वर्ष एवं विजय नगर जिला रायगढ़ निवासी विजय आ घिंचा राम 15 वर्ष बाइक से रात करीब 8 बजे वंदना से सीतापुर आ रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनो युवक ग्राम सोनतराई के पास पहुँचे सड़क मरम्मत हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा सड़क के ऊपर रखे डस्ट की ढेर के चपेट में आ गये।तेज रफ्तार बाइक होने के कारण उनकी बाइक डस्ट की चपेट में आ काफी दूर तक हवा में उछली और दूर जा गिरी।इस घटना के बाद दोनों युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें लोगो की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उपचार के दौरान रूपसाय की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक विजय बुरी तरह घायल होकर जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है।
सड़क के ऊपर निर्माण सामग्री रख भूले अधिकारी:-ग्राम सोनतराई के पास सड़क मरम्मत हेतु एन एच के अधिकारियों द्वारा रखा गया सामग्री इन युवकों के लिए काल साबित हुआ।विगत छः माह पूर्व सड़क मरम्मत के बाद बचे अवशेष को अधिकारी हटाना भूल गये जो वहाँ पड़े-पड़े खतरनाक रूप ले लिया था।ऐसा नही है कि एन एच के अधिकारियों की नजर इस पर नही पड़ी होगी लेकिन वो इसे देख कर भी अनदेखा कर गये जो आज एक युवक की मौत का कारण बन गया।युवक की मौत से लोगो मे काफी आक्रोश है।आक्रोशित लोग लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर चक्काजाम करेंगे।
About the Author
Parasnath Singh
Administrator
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +918120222485, +919755297370, +918889520576, +919691887032




