- कोरबा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों का करेंगे भ्रमण…
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 18, 19 और 20 मई को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान कोरबा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह संशोधित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 18 मई को रायपुर से सवेरे 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे कोरबा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय करतला पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे कोरिया जिले के विकासखंड मुख्यालय खड़गवां और अपरान्ह 4.15 बजे ग्राम दुबछोला की स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। विकास यात्रा अपरान्ह 3.45 बजे कोरिया जिले के ग्राम अखराडांड पहुंचेगी, जहां ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे चिरमिरी आएंगे और वहां रोड शो के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम चिरमिरी में करेंगे।
डॉ. सिंह अगले दिन 19 मई को चिरमिरी में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस के बाद 10.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे जशपुर जिले के कांसाबेल पहुंचेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे बलरामपुर जिले के ग्राम गणेश मोड़, अपरान्ह 3.50 बजे जिला मुख्यालय बलरामपुर और शाम 5.10 बजे पस्ता की स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम 6.10 बजे राजपुर आएंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम राजपुर में करेंगे।
मुख्यमंत्री अगले दिन 20 मई को राजपुर में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस के बाद पूर्वान्ह 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम उचडीह पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 3 बजे कोरबा जिले के ग्राम गुरसिंया (पोड़ी-उपरोड़ा) में स्वागत सभा के बाद अपरान्ह 3.50 बजे विकासखंड मुख्यालय कटघोरा में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। विकासयात्रा शाम 5.20 बजे ग्राम जमुनापाली के जेलगांव चौक और शाम 5.50 बजे दर्री पहुंचेगी, जहां ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। डॉ. सिंह शाम 6.30 बजे जिला मुख्यालय कोरबा पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कोरबा में करेंगे….