बलरामपुर आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में जिले भर के लिपिकों के द्वारा भोजन अवकाश में रैली निकालकर विगत 37 वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन कलेक्टर बलरामपुर को सौंपा गया।
लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने और राजस्थान सरकार की तर्ज पर चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर संघ द्वारा घोषित 5 चरणों के आंदोलन के प्रथम चरण में आज यह ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के सैकड़ों लिपिक सम्मिलित हुये, और अपने हक़ के लिये आवाज़ बुलंद किया।
विदित हो कि 37 वर्षों से लिपिको के वेतन में विसंगति है, जिसको दूर करने हेतु कई आंदोलन किए गए, परंतु सरकार के द्वारा कोई सार्थक निदान नहीं किया गया। इससे लिपिको में भारी आक्रोश की स्थिति है। चुनावी वर्ष में लिपिक सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि आंदोलन पांच चरणों मे निर्धारित है, आज प्रथम चरण में जिला में प्रदर्शन करके कलेक्टर के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा गया है। द्वितीय चरण में 26 मई को संभाग मुख्यालय में प्रदर्शन करके कमिश्नर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा। तृतीय चरण में 1 जून से 26 जून तक समस्त लिपिक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। चतुर्थ चरण में 26 जून को सामूहिक अवकाश लेकर जिले भर के समस्त लिपिक जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद यदि मांग पूरी नहीं हुई तो पांचवें चरण में समस्त लिपिक शासकीय कार्य ठप्प करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
आज प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के अतिरिक्त एस पी कुशवाहा, भुवन यादव, इम्तियाज़ अंसारी, गुलाम रसूल अंसारी, आर एन पटेल, केे आर बारी, रामकुमार तिवारी, अशोक गुप्ता, विनोद बेक, आशीष गुप्ता, अभिमन्यु यादव, उमेश गुप्ता, घनश्याम नायक, सुनील सिन्हा, संदीप पाल, आनंद भूषण मेहता, अंकित गुप्ता, हॄदय सिंह, चन्द्रिका, प्रभात पटेल, सेठो गुप्ता, विष्णुकांत गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष श्रीमती नयनतारा सिंह, श्रीमती यशोदा बघेल, श्रीमती फूलेश्वरी प्रजापति, श्रीमती विनीता, श्रीमती मुक्ता बर्मन, अर्चना, नेहा सहित सैकड़ों की संख्या में लिपिक सम्मिलित हुये..