चलित राजस्व न्यायालय का शुभारंभ
कलेक्टर मोहनलाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवाचार के रूप मे चलित राजस्व न्यायालय को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एस0डी0एम0 रघुराजनगर संदीप केरकेट्टा, तहसीलदार आलोक पारे भी उपस्थित थे। जिला और तहसील मुख्यालय से काफी दूर रहने वाले ग्रामीणो की राजस्व संबंधी छोटी-मोटी समस्याओ के मौके पर निराकरण एवं आम नागरिको को सुविधा प्रदाता सेवाये तत्काल मुहैया कराने की दृष्टि से कलेक्टर मोहनलाल ने नवाचार के रूप मे सभी राजस्व ग्रामो के लिये चलित राजस्व न्यायालय प्रारंभ किया है। इसके अनुसार संबंधित क्षेत्र के एस0डी0एम0 तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं अधीनस्थ आर0आई0 पटवारियो के माध्यम से प्रत्येक राजस्व ग्राम का एक रूट चार्ट बनाया गया है। जिसके तहत प्रत्येक अनुविभाग के सभी राजस्व ग्राम एक माह की समय सीमा में कव्हर हो सके। तहसीलदार नायब तहसीलदार अपने वाहन मे निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि को संबंधित ग्रामो में जायेगें। ग्रामो में राजस्व अधिकारी हफ्ते मे दो दिवस जाकर सीमांकन बंटवारा खसरा बी-वन बी0पी0एल0 नाम जोडने एवं अन्य राजस्व संबंधी समस्याओ का निराकरण करेगें।