जशपुर (कृष्णमोहन कुमार ) उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा के आदिवासी बाहुल्य जिले ने इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वी बोर्ड परीक्षा के नतीजो में अपना परचम लहराया है..जिले यज्ञेश सिंह चौहान समूचे छत्तीसगढ़ में 10 वी क्लास में 98.33 फीसदी अंक अर्जित कर परीक्षा परिणामो में अव्वल आये है..
आपको बता दे की आदिवासी बाहुल्य जशपुर मुख्यालय में स्थित जिला प्रशासन की संकल्प संस्थान बेहतर शिक्षा प्रणाली में खरी उतरी है..इसी का परिणाम है कि संकल्प में अध्ययनरत यज्ञेश को 10 बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिली है,यज्ञेश ने समूचे जशपुर जिले का ही नही बल्कि सरगुजा सम्भाग का नाम गर्व से ऊंचा कर दिखाया है..
वही आज सुबह जब माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये,इस दौरान जशपुर का नाम आते ही,प्रशासन सक्रिय हुआ और स्वयं कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने यज्ञेश का मुंह मीठा किया..इसके अलावा सूबे के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह ने भी यज्ञेश की हौसला अफजाई के यज्ञेश को फोन कर बधाई दी..