अम्बिकापुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सोशल मिडिया सेल के युवाओं से जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में मुलाकात की तथा सोशल मिडिया पर चल रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली …
उन्होंने ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सएप सहित अन्य सोशल मिडिया पर और भी कैसे बेहतर कार्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी सोशल मिडिया सेल के युवाओं को दी। इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के पसंदीदा शक्ति प्रोजेक्ट के बारे में सोशल मिडिया सेल के युवाओं को जानकारी दी तथा बताया कि अपने-अपने ब्लाॅक में प्रोजेक्ट शक्ति के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सीधे राहुल गांधी जी से जोड़ने हेतु प्रेरित करें, ब्लाॅक एवं बूथ स्तर पर पार्टी को मजबुती प्रदान करने प्रोजेक्ट शक्ति के द्वारा अहम योगदान दिया जा सकता है।
प्रोजेक्ट शक्ति के विषय में आदित्येश्वर ने युवाओं से विस्तृत चर्चा की तथा स्थानीय समस्याओं को लेकर कैसे आमजनों की लड़ाई लड़ी जाये,इस पर भी युवाओं को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि केवल सोशल मिडिया में विषय को डालने भर से काम नहीं चलेगा, उस लड़ाई को अंतिम तक पहुंचाने हेतु सड़क में भी संघर्ष जरूरी है। इस दौरान काफी संख्या में युवा जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में मौजुद रहे।
अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बतौली, सीतापुर, मैनपाट क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेसजनों से मुलाकात की तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी के सरगुजा आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली साथ ही युवाओं से मुलाकात कर प्रोजेक्ट शक्ति में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की तथा मैनपाट में आलु प्रसंस्करण केन्द्र सहित विभिन्न स्थलों का दौरा कर बागवानी एवं कृषि कार्यों की जानकारी ली। सीतापुर में राहुल गांधी जी के कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया…