अपडेट..PMGSY सड़क निर्माण में लगे वाहनों का स्वाहा..नक्सलियों समेत तीन अगवा लोगो का नही मिला अबतक कोई सुराग…

  • बलरामपुर  (कृष्णमोहन कुमार)  नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है,जहाँ समूचा प्रदेश गर्व कर रहा हो कि उत्तर सरगुजा से नक्सलवाद का खात्मा हो गया ,वहाँ फिर से एक बार लाल आतंक की दस्तक से पुलिस बल सकते में है,बीते कुछ वर्षों को छोड़कर देखे तो इस वर्ष नक्सलियों ने इस क्षेत्र में जमकर तांडव मचाया है…
    दरसल आज सुबह के 10 से 11 बजे के करीब दो दर्जन से अधिक माओवादियों ने सामरी तहसील के सबाग से चुनचुना पुंदाग तक बनाई जा रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया,इतना ही नही माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे सब इंजीनियर से लेकर दो मजदूरों को अगवा कर लिया है..
    वही घटना के सूचना के बाद जिले के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे थे..अधिकारी अगवा किये गए लोगो की पतासाजी में जुटे हुए है,यही नही खुद सरगुजा रेंज के आईजी ने भी मौके का मुआयना किया है..

आपको बता दे कि सामरी तहसील के चुनचुना गांव से सबाग को जोड़ने सड़क निर्माण का पिछले कई महीनों से सुरक्षा बलों की निगरानी में जारी था,और वर्तमान परिदृश्य में यह सड़क लगभग पूरी तरह से बन चुकी थी,लेकिन आज बन्दरचुआ में घटित इस घटना से एक आस की किरण ओझल सी नजर आ रही है.इसके अलावा नक्सलियों द्वारा अगवा किये गए लोगो का अबतक पता नही चल पाया है..