बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार )जिले के वाड्रफनगर के वार्ड नम्बर 15 में 28 मार्च की रात को फूलमती कुशवाहा पति महावीर के घर मे हुए 25 हजार नगद समेत 50 हजार की लूट के मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा ने किया,पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है,जबकि इस लूट के मास्टर माइंड और उसका एक सहयोगी फरार चल रहे थे,जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है,पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपये नगद,4 मोबाइल,एक मोटरसायकल समेत लूट के चांदी के जेवर बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कोशिमा ने बताया कि वाड्रफनगर निवासी 46 वर्षीय फूलमती कुशवाहा के घर 28 मार्च की रात लगभग 9 बजे 3 अज्ञात युवकों ने कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दी थी,उक्त घटना में चाँदी के जेवर समेत 25 हजार की लूट हो जाने की सूचना पुलिस चौकी वाड्रफनगर को दी गई थी,
वही पुलिस भी शहर में हुए लूट की घटना से सकते में थी,इतना ही नही वाड्रफनगर का यह इलाका छत्तीसगढ़ के अंतिम पड़ाव पर स्थित है,जिसको लेकर पुलिस ने सरगुजा रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में काम करते हुए,पडोशी राज्यो झारखंड और उत्तरप्रदेश में दबिश दे रही थी,इसी कड़ी में पुलिस ने 16 अप्रैल को 39 वर्षीय ग्राम धोन्धा जिला सूरजपुर निवासी होमलाल यादव पिता फुलसाय को गिरफ्तार किया गया था,पुलिस को होमलाल से मामले से जुड़ी जानकारियां मिलने लगी,जिसके बाद पुलिस ने साईबर सेल की मदद से मामले के फरार और मास्टर माइंड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपने सूचना तंत्र को एक्टिव की किया था।
पड़ोसी जिले व राज्यो के निकले लुटेरे…
वाड्रफनगर चौकी प्रभारी रजनीश सिंह को उक्त मामले के फरार आरोपियों की सूचना मुखबिरों से मिली ,फिर क्या चौकी प्रभारी ने बगैर समय गवाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबीर की निशानदेही पर पुलिस को सफलता भी मिली पुलिस ने 23 वर्षीय ग्राम चमरदोहरी जिला पलामू झारखण्ड निवासी चन्दन यादव पिता गिरजा को सत्ती पारा अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया गया,और चंदन की निशानदेही पर से उत्तर प्रदेश के बनारस से इस लूट के मास्टर माइंड 22 वर्षीय ग्राम पशुपतिपुर थाना बसन्तपुर निवासी श्रवण कुमार पिता कुँवर को गिरफ्तार किया गया,और लूट के सामानों सहित दो कट्टा,एक कारतूस एक बाइक,11 सौ नगद बरामद कर जप्त किया…
आई जी ने दी शाबाशी
वही लूट के मामले में कामयाबी हासिल करने पर सरगुजा रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता ने जिले के पुलिस कप्तान समेत इस कार्यवाही में शामिल पूरी टीम को बधाई दी ,इसके साथ ही उक्त कार्यवाही में सम्मिलित टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम दिए जाने का ऐलान भी किया…
पहले भी जा चुके है..जेल…
इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ये तीनो आरोपी पहले भी सलाखों की पीछे जा चुके है,और सबसे अहम बात यह है,की आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही घटनास्थल की रेकी कर रखी थी…