अम्बिकापुर शहर से रायगढ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सडक पर स्थित लुचकी घाट मे आज एक चलती पिकप मे आग लग गई… और पिकप वाहन मे लोड गेंहू और भूषा जलकर खाख हो गया .. गनीमत ये थी कि ड्रायवर ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली .. नही तो एक गंभीर हादसा हो सकता था…
दरअसल जिले के लुण्ड्रा के गेरता गांव निवासी श्री गुप्ता अपने पिकप वाहन मे गेंहू और भूषा लोड करके अम्बिकापुर आ रहे थे… तभी लुटकी घाट मे उनके वाहन से आग की लपटे निकलने लगी और वाहन चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली… जानकारी के मुताबिक इन दिनो वन विभाग द्वारा सडक किनारे की झाडियो को साफ करने के लिए आग लगाई जा रही है,,,
इधर पिकप चालक से जब आग लगने की जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया कि जब मै अम्बिकापुर की आ रहा था, उस समय चेन्द्रा जंगल के आस पास सडक किनारे आग लगी थी और संभवत उसी दौरान जलती आग का कोई तुकडा वाहन की ट्राली मे तिनंग कर आ गया होगा.. जिसकी वजह से गेंहू और भूषा मे आग मे आग लगी और जब पिकप वहां से तकरीबन 5 किलोमीटर लुचली घाट के आस पास पहुंची .. सुलगती आग से लपटे निकलने लगी और ये बडा हादसा हो गया.. जिसमे वाहन समेत कई लाख का नुकसान भी हुआ.. बाद मे घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिेगेड की टीम मौके पर पहुंची .. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ।