अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डां रमन सिंह आज दोपहर 12 बजे के करीब सरगुजा जिले के बटवाही गांव पहुंचे… जिले के लुण्ड्रा विधानसभा का बटवाही मे पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया.. जिसमे महिला समूह द्वारा शुरू किए गए दुग्ध सागर परियोजना को मुख्यमंत्री ने देखा और समझा.. ये योजना ग्रामीण इलाके के लोगों के आय बढाने के उद्देश्य से काफी अहम मानी जा रही है…
इधर स्टालों के निरीक्षण और योजनाओं की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री डां रमन सिंह ने 110 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.. इस कार्यक्रम के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे और उपस्थित हितग्राहियो के साथ ही लोगों का अभिवादन किया…
इतिहास का सबसे बड़ा काम पीएम आवास
मंच पर अपने भाषण की शुरूआत मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना से की.. कहा कि पीएम आवास के माध्यम से इतिहास मे बहुत बड़ा काम हुआ है.. और आज जिन हितग्राहियो को पीएम आवास का प्रमाण पत्र मिला है.. समझो उनका डेढ लाख का माकान बनना सुनिश्चत हो गया है.. अब किसी हितग्राही को दलाल के चक्कर मे फंसने की जरूरत नहीं है.. और ना ही किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत है..
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण मे, कहा कि इतने लोगों को यहाँ देखकर ये यकीन नही हो रहा है किसी कार्यक्रम मे इतने लोगों की भागीदारी भी हो सकती है..
चावल की बात…
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण मे कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाओ के केवल नारे लगाती थी.. मै सरगुजा और यंहा के लोगों को अच्छे से जानता हूँ.. पहले यहां के लोग कनकी खाते थे.. अब कनकी गायब हो गई.. और यहां के लोग एक रूपए किलो चावल खाते हैं. इस बात पर सीएम ने लोगों से हाथ उठाकर चावल लेने वालों की संख्या जानने की कोशिश की.. फिर कहा कि यहां मौजूद 90 फीसदी लोगों को एक रूपए किलो चावल खा रहे है, अब कनकी नहीं खाते है..
अंधकार होगा खत्म
सीएम ने कहा कि पीएम 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आए थे.. और उन्होंने छत्तीसगढ़ से अंधकार खत्म करने की बात कही है.. इसलिए मै ये खुशखबरी देने आया हूं कि आने वाले चार, महीने मे हर पारा टोला से अंधकार खत्म हो जाएगा…
सीएम की घोषणा
सीएम ने स्थानिय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कई घोषणाएं भी की.. जिसमे रघुनाथपुर मे बस स्टैंड, सीसी रोड, बटवाही नवापारा मे एक करोड़ तीस लाख का स्टाप डेम, सब्जी उत्पादक लुण्ड्रा ब्लाक मे डेढ करोड़ की लागत से अलग से नर्सरी निर्माण की घोषणा भी की…