FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार : राजपुर ब्लाक के परसागुड़ी हाई स्कूल में राज्य ओपन परीक्षा में गड़बड़ी उजागर करने गए,4 पेशेवर पत्रकारों की टीम पर हुए एफआईआर के बाद यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है,तथा अभी इस मामले में ज्ञापन सौंपने का दौर जारी है,दो दिन पूर्व ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी टी आर कोशिमा से मिलने पहुँचा था,तो वही कल शाम परसागुड़ी के ग्रामीण और उक्त मामले के प्रार्थी इखलाक खान एस पी कार्यलय पहुँचे थे।
मीडिया कवरेज पर उपजा था,विवाद…
दरसल 9 अप्रैल की सुबह परसागुड़ी हाई स्कूल में चल रहे ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल कराये जाने की बात को लेकर 4 मीडिया कर्मी पहुँचे थे,इसी बीच केंद्राध्यक्ष और पत्रकारों के बीच विवाद निर्मित हो गई थी,तथा परीक्षा केंद्र प्रभारी इखलाक खान ने चारों मीडियाकर्मियों पर समाचार प्रकाशित और प्रसारित नही करने के एवज में 50 हजार की मांग करने,और जबरन परीक्षा केंद्र में घुसने का गम्भीर आरोप लगाते हुए राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी,यही नही पुलिस ने भी शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने समेत अन्य धाराओं के तहत 4 पत्रकारों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।
पत्रकारों और ग्रामीणों का एसपी से मिलने का दौर जारी…
वही एफआईआर दर्ज होने के बाद पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलने पहुँचा था,इतना ही नही अब ग्राम परसागुड़ी के ग्रामीण भी कल एस पी से मिलने पहुँचे थे,तथा उनकी मुलाकात एसपी से नही हो पाई थी,तब ग्रामीणों ने उपपुलिस अधीक्षक एन एल धृतलहरे को ज्ञापन सौंप कर मामले के आरोपित 4 पत्रकारों की गिरफ्तारी करने की मांग की है,यही नही ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है,की मामले में कार्यवाही नही होने पर वे तीन दिन बाद एनएच 343 पर चक्काजाम करेंगे।