गरीब छात्रा ने लोक सुराज में मांगी फीस मांफी.. समाधान शिविर में ही हुआ स्कूल को फीस ना लेने का आदेश

सीतापुर अनिल उपाध्याय- लोक सुराज अभियान के दौरान समाधान शिविर में आर्थिक तंगी से जूझ रही एक छात्रा ने पढ़ाई के दौरान शिक्षण शुल्क माफ कराने ज्ञापन सौंप अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।छात्रा ने अपने परिवार की माली हालत कमजोर होने का हवाला देते हुये अधिकारियों से सहयोग की मांग की है।
लोक सुराज अभियान के दौरान विकास खण्ड मैनपाट के ग्राम राजापुर में आयोजित समाधान शिविर में केन मेमोरियल स्कूल सुर में अध्ययनरत कक्षा दसवीं की छात्रा कु दीपा प्रजापति आ दिनेश प्रजापति ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुये एक ज्ञापन सौंपा और स्कूल में लगने वाला शिक्षण शुल्क माफ करने की गुहार लगाई।उसने सौपे ज्ञापन में अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुये कहा कि मेरा परिवार मेरी आगे की पढ़ाई के लिये विद्यालय का शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ है जिससे मेरी आगे की पढ़ाई प्रभावित हो जायेगी और मेरा भविष्य चौपट हो जायेगा।छात्रा पढ़ाई में काफी अव्वल है और उसने आगे की पढ़ाई जारी रखने अधिकारियों से सहयोग की माँग की है।
छात्रा की माँग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने उसका शिक्षण शुल्क माफ करने हेतु बी ई ओ को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।
इस संबंध में खँड शिक्षाधिकारी मिथिलेष सिंह सेंगर ने बताया कि छात्रा के आवेदन पर कार्रवाई करते हुये स्कूल को छात्रा का फीस माफ करने के निर्देश दिये गये है।अगला शिक्षण-सत्र में छात्रा को कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की फीस नही देनी होगी।
About the Author
Parasnath Singh
Administrator
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +918120222485, +919755297370, +918889520576, +919691887032




