बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार- जिले के कोटपाली में सिंचाई संसाधनों के लिए बन रही नहर इन दिनों किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है, किसानों को सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, नहर के प्रभावित क्षेत्रो के किसानों का आरोप है कि बगैर मुआवजा दिए ही, नहर विस्तार का काम जोरो पर है।
86 करोड़ के नहर परियोजना में नही मिला मुवावजा…
जिले के बलरामपुर ब्लाक के ग्राम कोटपाली में 86 करोड़ की लागत से बन रहे नहर ने नहर प्रभावित किसानों का जीना दूभर कर दिया है, किसान अपनी खेतिहर जमीन नहर परियोजना की चपेट में आने के गम में डूबे हुए है,तो वही ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी उन्हें केवल आस्वासन ही दे रहे है।
नही मिला मुआवजा तो करा दिया काम बंद…
कोटपाली व्यपवर्तन के तहत बनाई जा रही नहर निर्माण के कार्य को लगभग 5 बरस बीतने को है, लेकिन इस परियोजना से प्रभावित किसानों से सरकार को कोई सरोकार नही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है, प्रभावित किसानों ने मुवावजे की मांग को लेकर कई दफे प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा है, बावजूद इसके ग्रामीणों के इस समस्या का निपटारा होते दिख नही रहा है, जिसे लेकर आज ग्रामीण किसानों ने मोर्चा खोल दिया है,मुआवजे के बाद ही निर्माण कार्य किये जाने की रट लगाए किसानों ने कंट्रक्शन कम्पनी का भी आज काम रुकवा दिया है।
लामबंद ग्रामीणों के समर्थन में धीरज….
वही आज ग्रामीणों के साथ कदम ताल मिलाते हुए ,जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने भी ग्रामीणों को मुवावजा राशि देने के बाद ही नहर निर्माण कराये जाने की मांग को समर्थन दे दिया है।
गजेट में हो चुका है प्रकाशन मुआवजा मिलेगा जल्द-कलेक्टर….
विदित हो की बीते कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने तहसीलदार की अगुवाई में नहर निर्माण से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से ग्राम कोटपाली में विशेष शिविर का आयोजन किया था,तथा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया की नहर से प्रभावित 40 से 50 किसानों की फेहरिस्त तैयार करवा ली गई,जिन्हें जल्द ही मुआवजे की राशि मिल जाएगी,यही नही कम बन्द कराये जाने के सम्बन्ध में कलेक्टर ने सिंचाई विभाग से जानकारी तलब करने की बात कही।