सूरजपुर- जिले के प्रसिद्द धार्मिक स्थल कुदरगढ मे पिछले 9-10 दिनो तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां बागेश्वरी के दर्शन किए.. हरे भरे पहाड और टेढे-मेढे रास्तो मे बनी 970 सीढियो को चढकर लोगो ने देवी मां के दर्शन से पहले नेता नगरी के उन नेताओ के दर्शन किए, जो चुनाव की सुगबुगाहट के कारण हर सीढी के किनारे किसी पेड मे टगें नजर आए.. तो स्वाभाविक है कि मां बागेश्वरी के दर्शन के पहले लोगो ने मजबूरी मे उन नेताओ के दर्शन किए, जिनको आम लोगो की याद केवल चुनाव के वक्त आती है.. खैर ये होर्डिग और पम्पलेट मे टगे नेता वैसे तो आम लोगो को कभी कभी दर्शन देते है या फिर अपने चहेते को ही दर्शन लाभ और तरह तरह के लाभ कराते है.. लेकिन चुनावी समर मे लोग इन नेताओ के दर्शन हर त्यौहार मे चौक चौराहो मे सजाए होर्डिंग मे कर लेते है.. लेकिन हद तो तब हो जाती है कि जब लाखो रुपए खर्च कर होर्डिंग मे टंगने वाले नेता इस बात की सुध नही करते है… कि जिस धार्मिक स्थल मे वो अपना चेहरा याद दिलाने के लिए टगें है.. वो चाहे तो फिजूल मे खर्च किए गए लाखो रुपए से वो धार्मिक स्थल की बेहतरी या श्रद्धालुओं की बेहतरी के लिए बेहतर कार्य कर सकते है.. खैर नेता जी भी क्या करें.. किसी नेता को टिकट चाहिए इसलिए टगें है.. तो कुछ नेता को पांच साल बाद अपना चेहरा याद दिलाना है इसलिए टगें है..