भूपेश के विरोध के बावजूद दिनेश बने जिलाध्यक्ष
डॉ. महंत के कट्टर समथर्क होने का मिला फायदा
जांजगीर चाम्पा संजय यादव- लंबे इन्तेजार के बाद आखिरकार पीसीसी ने जिला काँग्रेस की अध्यक्ष सूची जारी कर दी । लगभग कुछ जिलों को छोड़ दे तो कहीं कहीं जिला अध्यक्ष के नाम में काफी विरोध हुआ । लेकिन इस विरोध में जांजगीर चम्पा जिले का भी नाम है । जांजगीर चाम्पा से डॉ. महंत के कट्टर समर्थक रहे दिनेश शर्मा का नाम सबसे ऊपर था पर इस नाम का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इस नाम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी अपत्ति होने लगी पर डॉ. महंत अपने चहेते को ही अध्यक्ष पद दिलाना चाहते थे और वे एक ही नाम पर अड़े हुए थे। यहां तक कही जा रही थी कि कई बार डॉ. महंत और भूपेश का इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति भी बन गई थी पर जैसे- तैसे बात बन गई और दिनेश शर्मा का नाम फाइनल हो गया। दिनेश शर्मा डॉ. महंत के खास समर्थकों में आते है और राजनीति के वरिष्ठ नेता है 3 साल तक लागतार जिला पंचायत सदस्य रहे और जांजगीर चाम्पा जिले में काग्रेस पार्टी में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं जिसका लाभ उन्हे अब मिला है। युवाओ में खासी पकड़ रखने वाले युवा नेता के तौर पर आगामी समय मे जिले में कांग्रेस पार्टी के लिए एक सेनापति के रूप में अच्छा काम करने की उम्मीद में है। वहीं जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।