सूरजपुर जिले में जहां 57 हाथियों के दल से भय का माहौल निर्मित है और ना जाने कितने इंसानों को इन हाथियों ने दुर्दांत मौत दी है.. लेकीन आज एक ऐसा वाकया सामने आया जिसके बाद शायद हाथियों को भी यह समझ आयेगी की इंसान उनके मित्र है..
दरअसल हरिपुर गांव के ग्रामीणों को जंगल से लगे हुए खेतों से आवाज आ रही थी.. यह आवाज एक हाथी के चिंघाङने की थी.. शुरु में तो ग्रामीण डर गए कि हाथी गाँव के अंदर तो नही चले आ गए, लेकिन जब ग्रामीण आवाज की ओर बढ़े तो उन्होने देखा एक हाथी गहरे डबरी में गिरा हुआ है और निकल नही पा रहा है, फिर क्या था ग्रामीणों ने बहुत मेहनत की और अपने तरीक़े से उसे आखिरकार बाहर निकाल ही लिया।
ग्रामीणों ने डबरी के एक हिस्से को काटा और इतना समतल किया की हाथी उसमें से निकल सके। ग्रामीणों ने दो बार समतल किया और वहाँ से दूर हुए हाथी पहले प्रयास में तो बाहर नहीं आ सका लेकिन और समतल किये जाने के बाद एक बार फिर उस डबरी से दूर हट गए जिसके बाद हाथी वहाँ से निकल गया।
देखें वीडियो-
https://youtu.be/Jnndm5Yhxqs