अच्छा प्रयास.. पेंटर बुलवाकर पुलिस ने लिखावाया वाहनों का नंबर..!

राजपुर पूरन देवांगन- पुलिस एवं यातायात द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले में चल रहे बिना नम्बरो वाले वाहनों की जांच अभियान तेज कर दी है। इस कार्यवाही में बिना नंबर लिखे हुए वाहन स्वामियों को समझाइश देते हुए मौके पर ही वाहनों में नंबर लिखे गये।
नव पदस्थ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा के दिशा निर्देशों के बाद यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा राजपुर में बिना नंबर वाले वाहनों की जांच की गई। थाना परिसर के सामने सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चार घंटे चले इस कार्यवाही में सैकड़ों गाड़ियों के नम्बरों की जांच की गई। जाँच के दौरान वाहनों में नम्बर नही होने पर वाहन मालिकों को समझाइस देते हुए मौके पर ही वाहनो में नम्बर लिखाया गया। रविवारीय साप्ताहिक बाजार होने के कारण दूर दराज से बहुतायात में लोग दोपहिया वाहनों से बाजार करने हेतु पहुंच रहे थे। ऐसे में जिन वाहनों में नम्बर नही लिखा हुआ पाया गया उन्हें समझाइस देते हुए तत्काल नम्बर लिखाया गया। पुलिस ने इसके लिये बकायदा पेंटर की भी व्यवस्था की थी। यातायात विभाग एवं पुलिस द्वारा सँयुक्त रूप से चलाये जा रहे इस अभियान में लगभग 200 से ज्यादा बिना नम्बर के वाहन पाये गये। इस दौरान थाना प्रभारी किशोर केवट,यातायात प्रभारी विकास नारंग,एएसआई महाबीर मिंज,के.पी.सिंह,संतोषन,हजारी,विवेकमणि तिवारी,पंकज पोर्ते,लक्ष्मण सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।